HomeRegionalBiharपिछले 14 दिनों के विशेष अभियान में 3457 स्थानों पर छापामारी कर...

पिछले 14 दिनों के विशेष अभियान में 3457 स्थानों पर छापामारी कर 10904.205 ली शराब जप्त करते हुए 464 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

पिछले 14 दिनों के विशेष अभियान में 3457 स्थानों पर छापामारी कर 10904.205 ली शराब जप्त करते हुए 464 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं 97010 ली अर्धनिर्मित शराब विनिष्ट किया गया।विगत 24 घंटे में मद्यनिषेध विशेष अभियान चलाकर कुल-141.86 ली शराब के साथ 15 गिरफ्तार।

दिनांक-29/30.10.24 को पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब / मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाकर 213 जगहों पर छापामारी की गई। जिसमें 07 कांड एवं 10 सनहा दर्ज कर कुल 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, तथा 137 लीटर देशी शराब, 4.86 लीटर विदेशी शराब, एवं 01 टेम्पू जप्त किया गया। इस अभियान में कुल-03 शराब की भठी ध्वस्त कर लगभग 2235 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।

विगत 14 दिनों में सारण पुलिस द्वारा 3457 स्थानों पर छापामारी कर 204 कांड एवं 157 सनहा दर्ज कर कुल 464 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 7614.10 लीटर देशी शराब, 3045.205 लीटर विदेशी शराब, 244.80 लीटर स्प्रीट, 17 गैस सिलेन्डर, 09 तसला, 13 गैस चुल्हा, 06 शराब बनाने वाला बर्तन, 01 मोटर, 01 ट्रक, 06 चार पहिया वाहन, 01 ई-रिक्शा, 03 टेम्पु, 04 स्कुटी, 24 मोटरसाईकिल, 03 ड्रम, 05 मोबाइल एवं नगद राशि-18,100 रू जप्त किया गया। इस अभियान में कुल 168 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 97010 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments