रेफरल अस्पताल तरैया में शल्य चिकित्सक की शीघ्र होगी प्रतिनियुक्ति:-ई सच्चिदानंद राय। एमएलसी ने स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात मिला आश्वासन।
सारण एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय के पहल पर रेफरल अस्पताल तरैया में शीघ्र ही शल्य चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति होगी। इस आश्य की जानकारी देते हुए एमएलसी प्रतिनिधि गंडार गांव निवासी शैलेंद्र कुमार कुमार यादव ने बताया कि उनके व तरैया वार्ड संघ अध्यक्ष राजू कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से चिकित्सीय व्यवस्था को सुचारू व सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विगत दिनों रेफरल अस्पताल तरैया की समस्याओं से संबंधित एक पत्र एमएलसी को दिया गया था तथा पत्र के माध्यम से रेफरल अस्पताल तरैया में एक शल्य चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की मांग की गई थी। जिसके बाद एमएलसी ने बिहार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मिलकर एवं पत्र के माध्यम से सारण जिला अंतर्गत रेफरल अस्पताल तरैया में शल्य चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की मांग की थी। जिसके आलोक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग के संबंधित पदाधिकारी को एक पत्र जारी कर रेफरल अस्पताल तरैया में यथा शीघ्र शल्य चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति कर शल्य चिकित्सा सुचारु करने का निर्देश दिया हैं।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री के पत्र के बाद रेफरल अस्पताल तरैया में भी शल्य चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की लोगों आस जग गई हैं। वहीं क्षेत्रवासियों ने कहा कि रेफरल अस्पताल तरैया में शल्य चिकित्सक के प्रतिनियुक्ति हो जाने के बाद इसका लाभ तरैया वासियों को शीघ्र मिलने की उम्मीद है।