HomeRegionalBiharएमओ ने जनवितरण दुकानदारों के साथ की बैठक, राशन कार्डधारियों के ई-केवाईसी...

एमओ ने जनवितरण दुकानदारों के साथ की बैठक, राशन कार्डधारियों के ई-केवाईसी का दिया निर्देश

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिनेश काजल तिवारी ने प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक कर राशन कार्डधारियों के शत-प्रतिशत ई-केवाईसी कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उपस्थित जनवितरण दुकानदारों को संबोधित करते हुए एमओ ने कहा कि विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में सभी कार्ड धारियों का आधार कार्ड से सत्यापित कर ई-केवाईसी कराना अति आवश्यक हैं। ई-केवाईसी पूर्ण होने पर किसी भी सदस्य का राशन कार्ड से नाम नहीं कटेगा जो कार्डधारी ई-केवाईसी से वंचित रह जाएंगे उनका नाम विभाग द्वारा राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा। जिससे बाद में उन्हें परेशानी होगी।

इन्होंने सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया कि दीपावली और छठ महापर्व में बाहर से आने वाले राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यगणों का ई-केवाईसी जरूर करें, ताकि कोई भी राशन कार्ड धारी अपने यूनिट के हिसाब से राशन से वंचित न हो सकें। इसे जनवितरण दुकानदार एक अभियान की तरह कार्य करें और ई-केवाईसी का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करें। बैठक में कार्यपालक सहायक सुधांशु श्रीवास्तव, जनवितरण दुकानदार रणधीर कुमार सिंह, देवनारायण सिंह, मनोज राय, कृष्ण सिंह, हरेंद्र राय, जितेंद्र सिंह, रंजय कुमार सिंह, कलावती देवी, समेत दर्जनओं जनवितरण दुकानदार उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments