बिहारी बच्चों के भविष्य निर्माण की लड़ाई लड़ रहा जनसुराज : प्रमोद सिंह। टुन्ना उपचुनाव के प्रत्याशी घोषित, नामांकन 24 व 25 अक्टूबर को।
सूबे के रिक्त पड़े चारों विधानसभा सभा सीटों पर जनसुराज के प्रत्याशी घोषित कर दिये गए हैं। सभी सीटों पर जनसुराज के प्रत्याशी भारी मतों से विजय पताका फहरायेंगे। ये बातें जनसुराज पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य प्रमोद सिंह टुन्ना ने बताते हुए कहा कि तरारी विधानसभा क्षेत्र में अब कैप्टन एस के सिंह की जगह किरण सिंह चुनाव लड़ेंगी जबकि बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से मो खिलाफत हुसैन की जगह मो अमजद चुनाव लड़ेंगे। कुछ तकनीकी कारणों से यह बदलाव किया गया है। वहीं रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से सुशील सिंह कुशवाहा तथा इमामगंज से डा जीतेन्द्र पासवान को पार्टी ने जनता की सलाह पर टिकट दिया है। जनसुराज के उम्मीदवारों का नामांकन 24 तथा 25 अक्टूबर को संबंधित क्षेत्रों में होगा।
टुन्ना ने कहा कि यह चुनाव परिवारवाद और बाहुबल बनाम जनता का उम्मीदवार होगा। जनसुराज छोड़कर कमोबेश सभी पार्टियों ने इस चुनाव में बड़े शौक से परिवार के लोगों को टिकट दिया है।अब फैसला जनता को करना है कि वो नेताओं के बेटे-बेटियां,बहू को अपना प्रतिनिधि चुनती है कि बिहार के आम शिक्षित नागरिक को विधानसभा भेजती है। हमनें राज्य के लोगों को बिहार बदलने को एक सशक्त विकल्प दे दिया है। अब चुनाव के दिन 13 नवंबर को निर्णय वोटरों को करना है।