बेतिया जिले में नदियों के बढ़े जलस्तर से निपटने तथा प्रभावितों को तुरंत राहत मुहैया कराने को लेकर जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। प्रभावितों के बीच खाना-पीना, मानव दवा, पशु दवा, पॉलीथिन शीट्स, सूखा राशन का वितरण कराया जा रहा है। बाढ़ से विस्थापित लोगों के लिए कम्युनिटी किचेन के माध्यम से राहत पहुँचाया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वयं लगातार पल-पल की गतिविधि पर नजर रख रहे हैं तथा कटाव स्थल, प्रभावितों के बीच जाकर उन्हें और बेहतर सुविधा मुहैया कराने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी, सिकटा प्रखंड अंतर्गत सिकटा गाँव के शुक्ल टोला पहुंचे। यहाँ आंगनबाड़ी केंद्र में संचालित कम्युनिटी किचेन का निरीक्षण किया। यही पर प्रभावितों के लिए भोजन, पानी की व्यवस्था की गई है। साथ ही डॉक्टरों, नर्सेज की टीम द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जाँच करते हुए उन्हें दवा भी दी जा रही है। बीमार पशुओं के ईलाज की भी व्यवस्था इसी सेंटर पर की गई है। इसके लिये पशु चिकित्सकों की टीम दवाओं के साथ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।
कम्युनिटी किचेन निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने बीडीओ एवं सीओ को निर्देश दिया कि कम्युनिटी किचेन का संचालन बेहतर तरीके से किया जाय। साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए। तले हुए भोजन नहीं दिए जाएं। आपदा प्रबंधन के मानक के अनुरूप सभी कार्रवाईयां की जाएं। प्रभावितों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाय।
इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने स्थानीय अधिकारियों को नियमानुकूल समस्या का समाधान कराने का निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी इसी प्रखंड के सिकटा-भेड़िहारी रोड में सेनुवारिया गाँव के समीप कटाव स्थल का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष इसी स्थान पर कटाव का सामना करना पड़ता है। रास्ता अवरुद्ध हो जाता है। क्षेत्रीय लोगों को अत्यधिक परेशानी उठानी पड़ती है। इस पर जिलाधिकारी ने उपस्थित जल संसाधन विभाग के उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त कटाव स्थल पर सड़क को ऊँचा करने का प्रस्ताव तैयार करें। स्थाई समाधान की तैयारी की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क ऊँचा कराने को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग से भी बात की जाएगी।
जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 29.09.24 को बगहा अनुममंडल के खैराटवा में टूटे चम्पारण तटबंध की मरम्मती कार्य का निरीक्षण किया गया। 01.10.24 बेतिया अनुमड़ल के बैरिया पटजिरवा रनहा मे रिग बांध का निरीक्षण के दौरान उपस्थित सहायक अभियंता, बाढ़ प्रमंडल, बगहा एवं बैरिया संवेदक को द्रुत गति से कटाव की मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया।