HomeRegionalBihar1500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों पर बनेंगे नये मतदान केन्द्र

1500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों पर बनेंगे नये मतदान केन्द्र

मतदानकेन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में  हुई विधायकगण और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक.....

मतदानकेन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में  विधायकगण तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

जर्जर भवन में स्थित मतदान केंद्र तथा चलंत मतदानकेन्द्रों को निकटतम सरकारी भवन में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव ,जिन मतदानकेन्द्रों पर 1500 से अधिक मतदाता, वहाँ बनाया जा रहा नया मतदान केन्द्र

सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर प्राप्त दावा/आपत्ति के आलोक में कराई गई स्थलीय जाँच

छपरा 26 सितंबर, 2024। आगामी विधानसभा से पूर्व मतदानकेन्द्रों के युक्तिकरण के लिये कार्रवाई की जा रही है। जिन मतदानकेन्द्रों पर 1500 से अधिक मतदाता हैं, वहाँ आयोग के निदेशानुसार नया मतदानकेन्द्र बनाया जा रहा है। इसके साथ ही जर्जर भवन में स्थित मतदानकेन्द्रों को निकटतम सरकारी भवन में स्थानांतरित किया जा रहा है। सभी चलंत मतदानकेन्द्रों को भी निकटतम सरकारी भवन में शिफ्ट किया जायेगा।

इन सभी मापदंडों के आधार पर सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर मतदानकेन्द्रों की ड्राफ्ट सूची तैयार की थी। संशोधित ड्राफ्ट सूची में 10 नये मतदानकेन्द्र प्रस्तावित किये गये। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में सारण जिला में कुल 3029 मतदानकेन्द्र थे।

विगत बैठक में सभी राजनीतिक दलों एवं जनप्रतिनिधियों से आपत्ति/सुझाव मांगे गये थे। सभी प्राप्त आपत्ति/सुझावों के आलोक में ईआरओ द्वारा स्थलीय जाँच कर अपनी अनुशंसा की गई।

इस प्रक्रिया के तहत आज जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सारण अमन समीर की अध्यक्षता में विधायकगण एवं सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहुत की गई। सभी सदस्यों के साथ दिये गए आपत्तियों के आलोक में ईआरओ की अनुशंसा पर एक एक कर विधानसभावार चर्चा की गई।

कुछ मामलों में फिर से जिला स्तरीय टीम से जाँच कराने की आवश्यकता बताई गई। इन मामलों में पुनः जाँच के उपरांत तैयार अंतिम सूची का प्रस्ताव भेजा जायेगा।
बैठक में विधायक तरैया, विधायक सोनपुर विधायक छपरा, विधायक मांझी, विधायक मढ़ौरा, सांसद एवं अन्य विधायकगण के प्रतिनिधि गण, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उपनिर्वाचन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments