HomeRegionalBiharCM नीतीश कुमार आज सारण में मढ़ौरा पॉलिटेक्निक कॉलेज में दो...

CM नीतीश कुमार आज सारण में मढ़ौरा पॉलिटेक्निक कॉलेज में दो छात्रावासों के उद्घाटन समेत कई विकास योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सारण जिले में नवनिर्मित छात्रावासों सहित विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सीएम का पॉलिटेक्निक कॉलेज मढ़ौरा में आगमन होगा जहाँ वो राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में नवनिर्मित 300-300 क्षमता के 2 छात्रावासों का उद्घाटन तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अवस्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन एवं अन्य विकास की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन  करेंगे। 

छपरा 12 सितम्बर 2024। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सारण जिले में नवनिर्मित छात्रावासों सहित विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सीएम  पॉलिटेक्निक कॉलेज मढ़ौरा में आगमन होगा जहाँ वो राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में नवनिर्मित 300-300 क्षमता के 2 छात्रावासों का उद्घाटन तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अवस्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन एवं अन्य विकास की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन  करेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री ग्रामपंचायत राज अमनौर हरनारायण में अवस्थित अमृत सरोवर का अवलोकन करेंगे।

मुख्यमंत्री का ग्राम पंचायतराज अपहर आगमन एवं भ्रमण होगा जहाँ वो विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभुकों को लाभ प्रदान करने के कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा हरि जी अपहर उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज अपहर का भ्रमण भी करेंगे। इसके बाद सीएम पटना वापस लौट जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments