HomeBiharChapraसारण जिला क्रिकेट संघ के AGM में क्रिकेट के विकास की बनी...

सारण जिला क्रिकेट संघ के AGM में क्रिकेट के विकास की बनी रणनीति

सारण जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक बैठक शहर के सलेमपुर स्थित होटल अमितांश में संघ की अध्यक्षा श्रीमती इंदु कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 2023_2024 के आय व्यय पर विशेष चर्चा की गई।

छपरा। सारण जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक बैठक शहर के सलेमपुर स्थित होटल अमितांश में संघ की अध्यक्षा श्रीमती इंदु कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 2023_2024 के आय व्यय पर विशेष चर्चा की गई। कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी के द्वारा 2023 _24 में कुल आय एवं व्यय के विस्तृत जानकारी सभी सदस्यों को दी गई।

बैठक में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा प्रत्येक जिलों में क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन करना सुनिश्चित हुआ है उसके निमित चर्चा की गई। सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्षा श्रीमती इंदु कुमारी के द्वारा बताया गया कि जिले के सभी क्लब को निर्देश दिया गया की सभी टीमों का रजिस्ट्रेशन दिनांक 5 सितंबर 2024 से 15 सितंबर 2024 तक सारण जिला क्रिकेट संघ के बैंक खाते में अपना पंजीयन शुल्क निश्चित रूप से जमा कर उसकी सूची फॉर्म डॉ सुरेश प्रसाद सिंह को समर्पित कर देंगे।

एजीएम में सर्व सम्मति से पुराने सदस्यों की सदस्यता बहाल करने पर निर्णय लिया गया साथ ही तय हुआ कि इसकी सूचना बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को दी जाए और सभी पुराने सदस्यों को पुनः सदस्य बनाये जाने का आग्रह किया जाए।

एजीएम में नियमानुसार जो पूर्व से क्लब के सदस्य हैं लगातार तीन बैठक में अगर उपस्थित नहीं होते हैं तो उनकी सदस्यता समाप्त करने की कार्रवाई करने पर सर्वसम्मति से मुहर लगी।

बैठक में मुख्य रूप से रजनीश कुमार सिंह, चंदन शर्मा, नीलम कुमारी, संजय कुमार सिंह, लोकेश कुमार, सुनील कुमार सिंह, अमित कुमार, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सुनीता देवी, राजेंद्र प्रसाद यादव, चंदन शर्मा, रविंद्र कुमार यादव, कुंदन शर्मा, अमित कुमार, मदन मोहन सिंह, विभूति नारायण शर्मा, पॉल इस्माइल, राजू नयन शर्मा, सुजीत कुमार, राजेश राय, शशिकांत सिंह, दीपक यादव, जितेंद्र कुमार, रघु रंजन प्रसाद, खालिद भाई, सरिता गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments