टीएमबीयू के शिक्षक समेत सभी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षकों व कर्मचारियों को सरकार क्वार्टर आवंटित किया जायेगा। इसे लेकर विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने मंजूरी दे दी है। जल्द ही अधिसूचना विवि से जारी की जा सकती है। बताया जा रहा है कि पुराने व नये शिक्षकों को मिलाकर 22 क्वार्टर आवंटित किये गये हैं, जबकि विवि के नौ कर्मचारियों को भी सरकार क्वार्टर आवंटित किया गया है।
दरअसल गुरुवार को भागलपुर विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन की तैयारी को लेकर एक बैठक की गई थी। बैठक के दौरान कुल दस बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान शिक्षकों को तैयारी पूरी करने की जिम्मेदारी दी गई और कहा गया कि दिसंबर तक पूरी तैयारी कर लें। बता दें कि नैक की टीम जनवरी में मूल्यांकन के लिए विश्वविद्यालय आएगी।