HomeBiharChapraसोशल मीडिया पर हिंसा एवं उन्माद फ़ैलाने के लिए उत्प्रेरित करने के...

सोशल मीडिया पर हिंसा एवं उन्माद फ़ैलाने के लिए उत्प्रेरित करने के मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के मतगणना के बाद भिखारी ठाकुर चौक पर हुए घटना के बाद कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से जाति- समुदायों के विरुद्ध आपत्तिजनक, भड़काऊ एवं हिंसक टिप्पणियां की गयी |

छपरा 6 अगस्त 2024। लोकसभा चुनाव के मतगणना के बाद भिखारी ठाकुर चौक पर हुए घटना के बाद कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से जाति- समुदायों के विरुद्ध आपत्तिजनक, भड़काऊ एवं हिंसक टिप्पणियां की गयी |

इस संबंध में सारण साइबर थाना काण्ड संख्या- 160/24, दिनांक- 21.05.24, धारा- 153/ 153(a) /504/ 505(i)(c)/505(ii)/506/120(बी) भा0द0वि0 एवं 67- IT एक्ट दर्ज किया गया था |

सारण साइबर थाना द्वारा कल इस कांड में चिन्हित किये गए फेसबुक प्रोफाइल धारक डब्लू कुमार, उम्र-32 वर्ष, पिता-गौरी राय, ग्राम-हरपुर कराह, थाना- बनियापुर, जिला-सारण को बनियापुर थानान्तर्गत से गिरफ्तार कर लिया गया और मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है |

सारण पुलिस सभी से निवेदन किया है कि सोशल मीडिया ( Facebook,Instagram Youtube, Whatsapp/X) पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक, हिंसक, भ्रामक बाते एवं अफवाह नहीं फैलायें | ऐसा करना एक दंडनीय अपराध है। सारण सोशल मीडिया पेट्रोलिंग के माध्यम से निरंतर ऐसे असामाजिक तत्वों पर पैनी नज़र रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ऐसे लोगो को चिन्हित कर तुरंत कार्रवाई करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है।

इस अभियान में श्रीमती बसंती टुडू, पुलिस उपाधीक्षक यातायात थाना, पु०नि० दिलीप कुमार, पु०अ०नि० निरंजन कुमार, साइबर थाना एवं साइबर थाना के अन्य कर्मी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments