सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 1224 करोड़ रुपये के मुकाबले 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 1719 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक ने सोमवार को बीएसई को बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में उसे 1719 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही के 1224 करोड़ रुपये की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है। हालांकि इस दौरान उसकी ब्याज आय में 19 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 3,998 करोड़ रुपये से घटकर 3,233 करोड़ रुपये पर आ गई।