Reported by: Rakesh Kumar Yadav
बेगूसराय 20 जुलाई 2024/ बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के कादराबाद पंचायत के हादीपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय हादीपुर के समीप बछवाड़ा हादीपुर सड़क के किनारे झाड़ी में सैकड़ो की संख्या में फेंका हुआ आयुष्मान कार्ड पाया गया है । विद्यालय से मध्यांतर के समय घर जा रहे स्कूली बच्चों की नजर फेंके हुए आयुष्मान कार्ड पर गया । स्कूली बच्चों व ग्रामीण बच्चों द्वारा उक्त आयुष्मान कार्ड को उठाकर खिलौने के रूप में उपयोग किया जाने लगा ।
मध्यांतर के बाद विद्यालय पहुंचे बच्चों के द्वारा आयुष्मान कार्ड को खिलौने के रूप में प्रयोग किए जाने के दौरान विद्यालय के शिक्षकों नजर आयुष्मान कार्ड पर जा पहुंची । विद्यालय के शिक्षकों द्वारा स्कूली बच्चों से सभी आयुष्मान कार्ड का संग्रह किया गया । शिक्षकों के द्वारा जब आयुष्मान कार्ड का संग्रह किया गया तो आयुषमान कार्ड की संख्या सैकड़ो में जा पहुंची । आयुष्मान कार्ड फेके होने की बात धीरे-धीरे गांव में जंगल की आग की तरफ फैल गई और देखने वाले लोगों की भीड़ जमा होने लगी।
आयुष्मान कार्ड फेके होने को लेकर आम लोगों में तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगी । स्थानीय ग्रामीण व विद्यालय के शिक्षकों द्वारा मामले की सूचना संबंधित विभागीय पदाधिकारी को दी गई । लेकिन संबंधित विभाग या पदाधिकारी के द्वारा मामले की तहकीकात करना मुनासिब तक नहीं समझा ।
बताते चलें कि जहां एक तरफ सरकार द्वारा गरीबों की सुख सुविधा व जनकल्याण को लेकर आयुष्मान कार्ड बनाने की मुहिम चलाई गई है । पदाधिकारी द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग व सरकारी कर्मियों की लापरवाही के कारण आयुष्मान कार्ड को झाड़ियां व घूरे के ढेर पर फेके जा रहे हैं । आयुष्मान कार्ड कुङे के ढेर में मिलने से या साफ तौर पर जाहिर होता है कि स्वास्थ्य विभाग और सरकारी कर्मी के द्वारा जनहित कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है और सरकारी आदेश की अवहेलना की जा रही है ।
वही मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग कर्मियों से पूछे जाने पर सभी स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी और कर्मी अपना अपना पल्ला झड़ना में लगे हुए हैं और कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं । वही मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी बछवाड़ा अभिषेक राज ने बताया कि आयुष्मान कार्ड फेके होने की सूचना मिली है मामले की जांच की जा रही है जांचोंपरांत दोषी कर्मियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी ।