HomeBREAKINGअंतर जिला स्मैक बिक्रेता गिरोह का भंडाफोड़, 1.1 किलो स्मैक बरामद, 3...

अंतर जिला स्मैक बिक्रेता गिरोह का भंडाफोड़, 1.1 किलो स्मैक बरामद, 3 कुख्यात तस्कर गिरफ्तार

सारण पुलिस ने मुफ्फसिल थानांतर्गत ग्राम बिशनपुरा स्थित हरिद्वार सिंह के बंद पड़ा चिमनी के समीप कुछ अपराधी मादक पदार्थ (स्मैक) की खरीद- बिक्री हेतू इक्कठा हुए थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, सारण के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी के द्वारा छापामारी किया गया जिसमे सभी मादक पदार्थ तस्कर को मादक पदार्थ (स्मैक) एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया |

छपरा में लाखो का स्मैक बरामद, भारी मात्रा में 2.5 किलो कट पत्थर बरामद

छपरा 18 जुलाई 2024। सारण पुलिस ने मुफ्फसिल थानांतर्गत ग्राम बिशनपुरा स्थित हरिद्वार सिंह के बंद पड़ा चिमनी के समीप कुछ अपराधी मादक पदार्थ (स्मैक) की खरीद- बिक्री हेतू इक्कठा हुए थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, सारण के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी के द्वारा छापामारी किया गया जिसमे सभी मादक पदार्थ तस्कर को मादक पदार्थ (स्मैक) एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया |

इस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-432/24, दि०-18.07.24, धारा-317(2)/318(4)/3(5) BNS 2023 एवं 8(c)/21(b) NDPS Act दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है |

इस मामले में अन्तर्जिला तस्ककर न्हैया कुमार, उम्र 22 वर्ष, पे०-स्व० गुलाब चन्द्र राम, सा०-बड़की सिंगही, थाना-नगर, जिला-भोजपुर (आरा), विजय कुमार, उम्र-32 वर्ष, पे०-स्व० बच्चू प्रसाद, सा०-मढ़ौरा वार्ड नं0-6, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण और मुन्ना कुमार सिंह, उम्र 32 वर्ष, पे०- स्व० बिन्दा सिंह, सा०-नई बस्ती रौजा पोखरा, थाना-नगर जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है। विभिन्न थाना से इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

इन अपराधियों के पास से मादक पदार्थ (स्मैक)-1.100 Kg, पावर – 80 ग्राम, कट पत्थर-2.800 Kg, मोबाईल-05 पीस, कुल ए०टी०एम०-11 पीस और मिक्सर ग्रेडर 01,स्मैक तौलने वाला मशीन-02 पीस, मोटर साईकिल-03 बरामद किया गया है।

इस अभियान का नेतृत्व डॉ० राजकिशोर सिंह अपर पलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पलिस पदाधिकारी सदर-1 ने किया तो टीम में विशाल आनंद पु०नि० सह थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना,  नीरज कुमार मिश्रा पु०अ०नि० मुफ्फसिल थाना, ओम प्रकाश कुमार प्र०पु०अ०नि० मुफ्फसिल थाना, राजेश कुमार प्र०पु०अ०नि० मुफ्फसिल थाना, गुलशन कुमार प्र०पु०अ०नि० मुफ्फसिल थाना, अमित कुमार प्र०पु०अ०नि० मुफ्फसिल थाना, सि0-1438 हासिम अख्तर मुफ्फसिल थाना, सिं0-1431 सादिक परवेज मुफ्फसिल थाना शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments