छपरा (सारण), 12 जुलाई 2024: जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने आज शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग तथा पुल निर्माण विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं तथा निर्माणाधीन परियोजनाओं में सुरक्षा से संबंधित मानकों के अनुपालन से सम्बन्धित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कार्य एजेंसियों को अपने नियंत्रणाधीन सभी पुलों की जांच कर अद्यतन स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
प्रमुख निर्देश:
पुल निर्माण निगम:
* मौना चौक से एक आर्म साढ़ा ढाला की तरफ निकालने तथा बस स्टैंड से जगदम ढाला होते हुए खैरा – बिनटोलिया पथ में मिलाने हेतु एक ROB के निर्माण हेतु स्थलीय जांच कर नापी कराते हुए उक्त निर्माण से सम्बन्धित संभावना के सम्बन्ध में प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
पथ प्रमंडल छपरा:
* खैरा-बीनटोलिया पथ के चौड़ीकरण
* NH – 19 left आउट portion ब्रह्मपुर से लेकर दारोगा राय चौक होते हुए साढ़ा ढाला ओवर ब्रिज के नीचे से मठिया होते हुए नेवाजी टोला से भिखारी चौक तक पथ निर्माण
* साढ़ा ढाला से मेथवलिया चौक तक पथ का चौड़ीकरण कार्य
* रिविलगंज – बिशुनपुरा पथ निर्माण
* उपरोक्त कार्यों के सम्बन्ध में अविलंब आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया गया।
पथ प्रमंडल सोनपुर:
* छपरा – मढ़ौरा पथ निर्माण
* मानपुर – गड़खा तथा गड़खा – चिरांद पथ का चौड़ीकरण कार्य
* परसा बायपास तथा अमनौर बायपास के निर्माण
* उपरोक्त कार्यों के सम्बन्ध में अविलंब आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया गया।
ग्रामीण कार्य प्रमंडल:
* सभी अभियंताओं को अपने अपने क्षेत्रांतर्गत अतिरिक्त पुल/पुलिया का प्रस्ताव तथा सभी जर्जर पथों के निर्माण हेतु एक सप्ताह के अंदर प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी सारण अमन समीर, अपर जिलाधिकारी और सभी कार्यकारी अभियंता (ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, पुल निर्माण विभाग उपस्थित रहे।
अंत में, जिलाधिकारी अमन समीर ने सभी कार्य एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी कार्यों को पूर्ण करें। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए।