NewsFACT Delhi NCR, 19 मई 2024। आगरा में एक जूता व्यापारी के घर रेड में आयकर विभाग अन्वेषण पश्चिम यूपी को बड़ी सफलता मिली है। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने आगरा के जूता व्यापारी डैंग के कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान इनकम टैक्स के अधिकारियों ने 60 करोड़ से अधिक रूपए बरामद किए हैं। अधिकारियों द्वारा मिले रूपयों की गिनती की जा रही है। अनुमान है कि बरामद किए गए कुल रूपयों को गिनने में अभी काफी समय लग सकता है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह रकम कितनी पड़ी होगी। हालाकि आईटी अधिकारियों द्वारा पैसों के गिनने के लिए कई मशीनें भी मंगा ली गई हैं, और अब पैसों की गिनती मशीन से ही हो रही है। ख़बरों के मुताबिक मौके पर इनकम टैक्स के सौ से अधिक अधिकारियों की टीम वहां मौजूद है।देर रात तक गिनती जारी रही। अनुमान है कि बरामद रकम 100 करोड़ से भी ज्यादा है।