Reported by: Aniket Mishra
गोपालगंज 4 जुलाई 2024। गोपालगंज के सिधवलिया थाने में तैनात महिला हेल्फ़ डेस्क की इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सतिभा कुमारी चालक समेत की सड़क दुर्घटना में दुखद मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर सतिभा कुमारी एक निजी गाड़ी से चालक के साथ गवाही देने के लिए गोपालगंज न्यायालय जा रही थीं ।
दौरान रास्ते में सिधवलिया थाने के फुटानीगंज पेट्रोल पंप के समीप एक सीमेंट लदा ट्रक ऑल्टो पर पलट गया। जिससे दबकर दरोगा सतिभा कुमारी और चालक मनंजय कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
थाने में जब इसकी जानकारी मिली तो अफरा का माहौल बन गया। चारो तरफ पुलिसकर्मियों के साथ साथ आम जनमानस शोक में डूब गए।
गोपालगंज पुलिस के अनुसार कल सुबह पुलिस लाईन में शोक सलामी दी जाएगी।