दिल्ली की जलमंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि हमसे नफ़रत की वजह से दिल्ली वालों के हक़ का पानी मत रुकवाइए।
हरियाणा से मिलने वाले दिल्ली के हिस्से के पानी पर दोनों राज्यों के बीच जारी आरोप प्रत्यारोप पर आतिशी ने आज सक्सेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, “मैं उपराज्यपाल से हाथ जोड़ के इतना ही कहूँगी- मुझे पता है कि आप और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वाले हमसे बहुत नफ़रत करते हैं, क्योंकि दिल्ली वाले बार बार अपने बेटे अरविंद केजरीवाल को भारी बहुमत से मुख्यमंत्री बनाते हैं। लेकिन हमसे नफ़रत करते करते, आपको दिल्ली वालों से नफ़रत हो गई है।” और उन्होंने एक्स पर भी कहा, “आज राजभवन ने सभी पत्रकारों को एक प्रेस विज्ञप्ति भेजा। उसमें मुझे बहुत गालियां दी हैं। मेरे बारे में बहुत ख़राब बातें कहीं है।”



