HomeRegionalBiharगर्मी की वजह से बंद हुए राजधानी में सभी कोचिंग, डीएम ने...

गर्मी की वजह से बंद हुए राजधानी में सभी कोचिंग, डीएम ने जारी किया आदेश

बिहार में भीषण गर्मी की मार देखने को मिल रही है, साथ ही लू चल रही है। राज्य में अधिकतम तापमान में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य के अंदर कई जिलों में पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया है। आलम यह है कि पटना में भीषण गर्मी के कारण रविवार को 4 लोगों की मौत हो गई, फिर सोमवार को भी हीटवेव के चलते 2 लोगों की मौत हो गई। जिस कारण सरकार ने कोचिंग सेंटर्स को लेकर एक अहम कदम उठाया है। बता दें कि इससे पहले नीतीश सरकार ने आदेश जारी कर बच्चों के स्कूलों में 15 जून तक छुट्टी घोषित करवा दी थी।

इस बीच भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य के स्कूल, कोचिंग संस्थान और कॉलेजों में छात्रों का बुरा हाल है। ऐसे में बिहार सरकार ने सभी कोचिंग संस्थान और आंगनवाड़ी केंद्र को 15 जून तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। पटना के डीएम ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जिले में उष्ण लहर की स्थिति बने रहने की सूचना दी गयी है। लिहाजा शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य के सभी स्कूल, कोचिंग संस्थान और कॉलेजों को 11 से 15 जून तक बंद किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments