बिहार के मिनी चितौड़गढ़ कहे जाने वाले महराजगंज में लगातार तीसरी बार जीत के साथ बनाया रिकॉर्ड
जीत के बाद महराजगंज की जनता का किया नमन्
छपरा 5 जून 2024। आख़िरकार महराजगंज में जीत की शानदार हैट्रिक लगाने में कामयाब रहे जनार्दन सिंह सीग्रीवाल। शुरुआती रुझानों में ही बढ़त बनाने वाले जनार्दन सिंह सीग्रीवाल की बढ़त काऊंटिंग के साथ साथ बढ़ती चली गयी और तमाम अटकलों का मूँह बंद करते हुए इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के आकाश कुमार सिंह को 1 लाख 2 हजार 651 मतों से पराजित किया।
आंकड़ों पर गौर करें तो महराजगंज लोकसभा सीट के लिए छठे चरण के मतदान में कुल 19 लाख 34 हजार 937 मतदाताओं में से 9 लाख 92 हजार 422 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें से 1204 मत रद्द हुए और 21 हजार 687 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना। एनडीए से भाजपा के जनार्दन सिंह सीग्रीवाल को 5 लाख 29 हजार 533 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडी गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह को 4 लाख 26 हजार 882 मत मिले। पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के त्रिभुवन राम को 14 हजार 838 मत, बहुजन समाज पार्टी के मधुसूदन सिंह को 13 हजार 402 मत, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद मुस्लिमीन के अखिलेश्वर प्रसाद सिंह को 7 हजार 767 मत मिले। निर्वाचित घोषित जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने 1 लाख 2 हजार 651 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को मात दी।
निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने जनार्दन सिंह सीग्रीवाल को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस प्रकार हाराजगंज लोकसभा सीट से हैट्रिक लगाते हुए भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जीत दर्ज किया। गौरतलब हो कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र बिहार का मिनी चित्तौड़गढ़ भी कहा जाता है। यह सीट चंद्रशेखर, रामबहादुर सिंह और प्रभुनाथ सिंह जैसे दिग्गज नेताओं को संसद भवन का रास्ता दिखा चुकी है, चंद्रशेखर तो प्रधानमंत्री भी रह चुके है। 2014 और साल 2019 लोकसभा का चुनाव जीतने वाले जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को पार्टी ने इस बार जीत का हैट्रिक लगाने के लिए चुनावी जंग में उतारा था जिस भरोसे को कायम रखने में ये कामयाब रहे।