लोकसभा चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है। जैसे-जैसे मतगणना अंतिम दौर में पहुंच रहा है वैसे-वैसे सभी कैंडिडेट जीतते जा रहे हैं। पूर्णिया लोकसभा सीट की बात करें तो पूर्णिया लोकसभा सीट से पप्पू यादव की जीत हो गई है। हालांकि, उनकी जीत की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पप्पू यादव ने स्वयं इस बात की जानकारी मीडिया से साझा की है कि उनकी जीत हो गई है।
पूर्णिया लोकसभा सीट से जदयू की ओर से संतोष कुमार, महागठबंधन की ओर से बीमा भारती और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव चुनाव लड़ा था। क्योंकि यह सीट राजद ने अपने पाले में पहले ही डाल लिया था। पप्पू यादव अपनी पार्टी जाप को कांग्रेस से मर्ज कर लिया था लेकिन उन्हें इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा।
पप्पू यादव की यह जीत खास तौर पर तब और भी बड़ी हो जाती है जब राजद नेता तेजस्वी यादव ने पूरा जोर लगा दिया था कि पप्पू यादव पूर्णिया से न जीत पाए। उन्होंने तो यहां तक बयान दे दिया था कि चाहे तो इंडिया अलायंस के कैंडिडेट को जिताइए या फिर एनडीए के कैंडिडेट को जीत दिला दीजिए। पप्पू यादव को मस्जिद लिए बावजूद इसके पप्पू यादव की जीत बहुत बड़ी जीत कहीं जा सकती है।