छपरा 17 जनवरी 2026। आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी, सारण वैभव श्रीवास्तव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण विनीत कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के सभी सदस्यों से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने तथा सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और अनुशासित तरीके से मनाने की अपील की।
प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी क्षेत्र में छोटे से छोटे विवाद या अफवाह की स्थिति में त्वरित एवं सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि विधि-व्यवस्था पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
इस अवसर पर जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम (VC) से बैठक में शामिल हुए और अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक सतर्कता एवं निगरानी बनाए रखने का आश्वासन दिया।
जिला प्रशासन ने आमजन से भी अपील की कि वे आपसी भाईचारे, संयम और सहयोग के साथ पर्व मनाएं तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि या सूचना की जानकारी तत्काल प्रशासन को दें, जिससे सरस्वती पूजा का पर्व शांति और उल्लास के साथ सम्पन्न हो सके। 🌼📚



