DM सख़्त: भूअर्जन में लापरवाही नहीं चलेगी, जिलाधिकारी का कड़ा निर्दे
विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए हो रहे भू-अर्जन की जिलाधिकारी ने की गहन समीक्षा
मुआवजा भुगतान में तेजी लाकर समयबद्ध ढंग से प्रक्रिया पूर्ण करने का स्पष्ट आदेश
छपरा, 01 जनवरी।
सारण जिले में संचालित एवं प्रस्तावित विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए किए जा रहे भू-अर्जन कार्यों की जिलाधिकारी श्री वैभव श्रीवास्तव ने आज गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भू-अर्जन और मुआवजा भुगतान में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी प्रक्रियाएं तय समय-सीमा के भीतर पूरी की जाएं।
बैठक में बताया गया कि जिले की विभिन्न परियोजनाओं एवं मौजों में भू-अर्जन की प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में है। जिलाधिकारी ने खैरा–बिनटोलिया पथ के अंतर्गत भू-अर्जित किए जाने वाले प्लॉट की जमाबंदी शीघ्र अपडेट करने का निर्देश अंचलाधिकारी सदर को दिया।
एकमा–मशरख पथ में उत्पन्न स्थानीय समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा एकमा–डुमाईगढ़ पथ में जमीन की जमाबंदी अद्यतन करने का निर्देश अंचलाधिकारी मांझी को दिया गया।
एनएच-19 के छपरा सेक्शन के शेष भाग की योजना निविदा प्रक्रियाधीन होने की जानकारी दी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने निविदा निष्पादन के तुरंत बाद कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया।
रिविलगंज–बिसुनपुरा बाईपास सड़क परियोजना के तहत सदर एवं रिविलगंज अंचल के 18 मौजों में किए जा रहे भूमि अधिग्रहण को समयबद्ध ढंग से पूरा करने तथा सभी संबंधित जमाबंदियों को अपडेट करने का आदेश दोनों अंचलाधिकारियों को दिया गया।
दिघवारा–भेल्दी–अमनौर–तरैया (54 किमी) सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए वन विभाग एवं विद्युत विभाग से संबंधित मामलों का शीघ्र निष्पादन कर अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। वहीं, छपरा बाईपास से मेडिकल कॉलेज तक प्रस्तावित 4 लेन सड़क निर्माण हेतु भू-अर्जन प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने रिविलगंज बाईपास से संबंधित स्थानीय समस्याओं का एक सप्ताह के भीतर निष्पादन कर सभी शेष पात्र लोगों को मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करने का सख़्त निर्देश दिया।
इसके अतिरिक्त गड़खा बाईपास, परसा बाईपास, अमनौर बाईपास, रामजानकी पथ, छपरा बाईपास, शेरपुर–दिघवारा रिंग रोड तथा भारतमाला परियोजना के अंतर्गत
बाकरपुर–मानिकपुर सेक्शन में मुआवजा भुगतान में तेजी लाते हुए भू-अर्जन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने का आदेश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दिया गया।
जिलाधिकारी ने सभी सड़क निर्माण से जुड़े कार्यकारी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिया कि भू-अर्जन के साथ-साथ निर्माण कार्य भी समानांतर रूप से तेज़ी से आगे बढ़ाया जाए, ताकि परियोजनाओं में अनावश्यक विलंब न हो।
बैठक में अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, परियोजना निदेशक एनएचएआई, कार्यपालक अभियंता एनएच डिवीजन/पथ प्रमंडल, सहायक भू-अर्जन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं अंचलाधिकारी भी बैठक से जुड़े रहे।



