HomeDevelopment & Administrationनव वर्ष, नया तेवर: मांझी घाट पर प्रशासन का सख़्त पहरा, डीआईजी...

नव वर्ष, नया तेवर: मांझी घाट पर प्रशासन का सख़्त पहरा, डीआईजी सह एसएसपी व डीएम का औचक निरीक्षण, सुरक्षा-व्यवस्था की कसी नकेल

अधिकारियों ने दो टूक कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

छपरा 01 जनवरी 2026। नव वर्ष के पावन अवसर पर आमजन की सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा। इसी क्रम में पुलिस उप-महा निरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ० कुमार आशीष और  जिलाधिकारी, सारण  वैभव श्रीवास्तव ने मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध मांझी घाट का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान घाट परिसर में विधि-व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम और भीड़ प्रबंधन की गहन समीक्षा की गई। अधिकारियों ने मौके पर तैनात पुलिस बल की संख्या, बैरिकेडिंग व्यवस्था, यातायात नियंत्रण तथा श्रद्धालुओं और आमजनों की सुरक्षा से जुड़ी तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया।

वरीय अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को पूरी सतर्कता के साथ लगातार गश्त करने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने के सख़्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नव वर्ष के अवसर पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, लापरवाही या असामाजिक गतिविधि को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

अधिकारियों ने दो टूक कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि सारण पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए सतत और प्रभावी प्रयास जारी हैं, ताकि नव वर्ष का उत्सव पूरी तरह सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments