HomeBiharChapraसारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन, सारण से...

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन, सारण से 3858 मतदाता शामिल

छपरा, 30 दिसंबर। सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन आज दिनांक 30 दिसंबर 2025 को किया गया। इस अंतिम सूची में सारण जिला अंतर्गत कुल 20 मतदान केंद्रों पर 3858 निर्वाचकों के नाम शामिल किए गए हैं। इनमें 3107 पुरुष एवं 751 महिला निर्वाचक हैं।

अंतिम प्रकाशन के उपरांत जिलाधिकारी सारण वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रकाशित अंतिम निर्वाचक सूची की हार्ड कॉपी के साथ-साथ पेन ड्राइव के माध्यम से सॉफ्ट कॉपी भी उपलब्ध कराई गई, ताकि पारदर्शिता एवं सुचारु निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध रूप से संपन्न कराने के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि निर्वाचक सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया की आधारशिला होती है और इसके अंतिम प्रकाशन के साथ ही चुनावी तैयारियों को और गति मिलेगी।

इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments