सारण में कक्षा 10 तक के सभी विद्यालय 27 दिसंबर तक बंद, उच्च कक्षाएं सीमित समय में संचालित
छपरा 23 दिसम्बर 2025। जारी भीषण शीतलहर को देखते हुए जिला दंडाधिकारी, सारण द्वारा छात्र–छात्राओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इसके तहत सारण जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित में, कक्षा 10वीं तक की पठन–पाठन गतिविधियों पर दिनांक 27 दिसंबर 2025 तक पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
आदेश के अनुसार कक्षा 10वीं से ऊपर की कक्षाएं प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक ही संचालित की जाएंगी, ताकि बच्चों को अत्यधिक ठंड और शीतलहर के प्रतिकूल प्रभाव से सुरक्षित रखा जा सके।
जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को ठंड से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां बरतें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन की यह पहल मानवीय संवेदनशीलता और बच्चों के प्रति जिम्मेदारी का परिचायक मानी जा रही है।



