छपरा, 15 अगस्त 2025 – आज पूरे देश के साथ-साथ सारण जिले में भी 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहाँ विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार के माननीय मंत्री और सारण के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इस अवसर पर सारण प्रमंडल के आयुक्त राजीव रौशन, जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। ध्वजारोहण के बाद, मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया। इसके अलावा, मृत चौकीदारों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर चौकीदार के पद पर नियुक्ति पत्र वितरित किए गए, जिससे उनके परिवारों को सहारा मिला। कर संग्रह में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यवसायियों को भामाशाह सम्मान से नवाजा गया।
सारण समाहरणालय और महादलित बस्तियों में भी फहराया तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सारण समाहरणालय में जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने भी ध्वजारोहण किया।
जिलाधिकारी अमन समीर ने छपरा नगर निगम के वार्ड नंबर 20 स्थित दहियावां मिशन रोड के पास महादलित टोले में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लिया। यहाँ उन्होंने बच्चों को स्कूल बैग और लेखन सामग्री भी वितरित की। उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना और अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर कैंप लगाकर योग्य लाभार्थियों का राशन कार्ड बनवाया जाए।
इसके अतिरिक्त, उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल की उपस्थिति में सदर प्रखंड के नया नगरी, वार्ड संख्या-06 की महादलित बस्ती में बुजुर्ग श्री नग नारायण मांझी द्वारा भी ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जया कुमारी भी मौजूद थीं।