पटना, 20 मई 2024। बिहार में 5 सीटों पर आज हो रहा मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे शाम 6 बजे तक सम्पन्न हुई। सारण, सीतामढ़ी सीट पर कुछ जगहों के बूथों पर कुछ विवाद की खबरे समाने आई पर आयोग के पास शिकायत पहुंचते हैं मामले की जांच करते हुए विवाद को समाप्त कर मतदान की प्रक्रिया बहाल की गई।
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा, कुछ जगहों पर ईवीएम की शिकायत थी। इसका निष्पादन तुरंत कर दिया गया। 5 वें चरण में कुल 5 लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए 9433 मतदान केंद्र बनाए गए थे। 5 वें चरण के चुनाव में 84 मतदाता चुनावी मैदान में थे जिसमें 6 महिलाओं उम्मीदवार भी शामिल थी जिनका भविष्य आज ईवीएम में कैद हो गया।
शाम 6 बजे तक सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर,में 2019 के अपेक्षा 2024 में 1.25% मतदान कम हुआ । 2024 में कुल मतदान 55.85% प्रतिशत हुआ जबकि 2019 में 57.07% मतदान हुआ था । मुजफ्फरपुर के दो मतदान केंद्रों पर वोट बहिष्कार हुआ है। सीतामढ़ी 57.55%,मधुबनी 52.50% मुजफ्फरपुर 58.10% सारण 54.50% हाजीपुर56.84% मतदान हुआ कुल मतदान 55.85% हुआ है। कुछ जगहों यह पर मतदान जारी है।