छपरा 26 जुलाई 2024। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये 18 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत 25 जुलाई को सारण जिला में 27 हजार 63 नये लाभुकों का कार्ड बनाया गया है। नये कार्ड बनाने की संख्या के आधार पर 25 जुलाई को सारण जिला राज्य में दूसरे स्थान पर रहा है।
इस अभियान के तहत सारण जिला में अबतक लगभग 59 हजार नये लोगों का कार्ड बनाया गया है।
सभी पात्र लोगों को पीडीएस दुकान पर जाकर कार्ड बनवाने हेतु जागरूक एवं प्रेरित करने के लिये जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देशानुसार सभी गांव, पंचायत एवं शहरों में माइकिंग कराया जा रहा है और व्यापक स्तर पर जन जागरुकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।