पटना: बिहार में सरकार इन दिनों विभिन्न बुनियादी विकास के साथ ही खेल और कला के क्षेत्र में भी विकास पर खासा ध्यान दे रही है। एक तरफ राज्य में खेल की दिशा में व्यापक विकास किया जा रहा है तो दूसरी तरफ कला के क्षेत्र में भी सरकार ने कई योजनाएं बनाई है। इसी कड़ी में राज्य में कला संस्कृति एवं युवा विभाग कला के क्षेत्र में कलाकारों के मनोबल को बढ़ाने के लिए बिहार कला पुरस्कार योजना की शुरुआत की है। इस संबंध में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता की।
प्रेस वार्ता के दौरान विभाग के सचिव प्रणव कुमार भी मौजूद थे। इस दौरान मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने बताया कि बिहार में कला के क्षेत्र उत्कृष्ट योगदान देने वाले नवोदित एवं स्थापित कलाकारों को सम्मानित किया जाना है। इसके लिए तीन वर्षों के लिए कुल 52 कलाकरों को चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि 22 स्थापित, 18 नवोदित, 6 राष्ट्रीय पुरस्कार और 6 लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए कलाकारों को चयनित किया गया है।
किस वर्ष कितने कलाकार
प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिए 6 स्थापित, 7 नवोदित, 2 राष्ट्रीय, 2 लाइफटाइम अवार्ड के कलाकारों को चयनित किया गया है जबकि वर्ष 2023-24 के लिए 8 स्थापित कलाकार, 5 नवोदित कलाकार, 2 कलाकर को राष्ट्रीय और 2 कलाकार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। इसके साथ ही वर्ष 2024-25 के लिए 8 स्थापित कलाकार, 5 नवोदित कलाकार, 2 कलाकार को राष्ट्रीय और 2 कलाकार को लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए चयनित किया गया है।
पुरस्कार में दिए जायेंगे
बिहार कला पुरस्कार योजना के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार और लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के तहत कलाकारों को एक लाख रूपये नकद, स्थापित कलाकारों को 51 हजार रूपये नकद, नवोदित कलाकारों को 25 हजार रूपये नकद और सभी को स्मृति चिह्न, प्रमाण पत्र और अंगवस्त्र से सम्मानित किया जायेगा।