HomeBiharChapraछपरा सदर अस्पताल में 23 करोड़ की लागत से बनेगा 50 बेड...

छपरा सदर अस्पताल में 23 करोड़ की लागत से बनेगा 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट

छपरा। अब सारण जिले के गंभीर रूप से बीमार मरीजों को इलाज के लिए पटना या अन्य बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग ने छपरा सदर अस्पताल में 23 करोड़ की लागत से एक अत्याधुनिक 50 बेड क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) बनाने की स्वीकृति दे दी है। इस पहल से स्थानीय स्तर पर ही मरीजों को विश्वस्तरीय गहन चिकित्सा और जीवनरक्षक सुविधाएं मिल सकेंगी।

अभी तक छपरा सदर अस्पताल में सीसीयू की सुविधा न होने के कारण हृदय रोग, स्ट्रोक, गंभीर संक्रमण, सांस लेने में तकलीफ या बड़े ऑपरेशन के बाद जटिल स्थिति वाले मरीजों को अक्सर दूसरे शहरों में रेफर करना पड़ता था। इससे मरीजों के परिजनों को आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था और कई बार समय पर इलाज न मिलने से मरीजों की जान भी चली जाती थी।

आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

यह नया क्रिटिकल केयर यूनिट पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें वेंटिलेटर, मॉनिटर, डिफाइब्रिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट जैसी जीवनरक्षक मशीनें उपलब्ध होंगी। गंभीर मरीजों को बेहतर और निर्बाध इलाज देने के लिए इस यूनिट को सामान्य वार्ड से अलग रखा जाएगा। यहां चौबीसों घंटे विशेषज्ञ डॉक्टर और प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे, जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत इलाज मिल सकेगा।

ट्रॉमा सुविधाओं को मिलेगी मजबूती

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि इस सीसीयू के बनने से जिले में ट्रॉमा सेंटर की कमी भी काफी हद तक दूर हो जाएगी। अब सड़क दुर्घटना, औद्योगिक हादसे या अन्य गंभीर चोटों के मामलों में भी मरीजों को तत्काल और बेहतर इलाज मिल पाएगा, जिससे उनकी जान बचाने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी।

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि इस परियोजना को बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (BMSICL) द्वारा पूरा किया जाएगा। उनका लक्ष्य है कि इस यूनिट के शुरू होने के बाद मरीजों को विश्वस्तरीय गहन चिकित्सा सेवाएं जिला स्तर पर ही उपलब्ध हों।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments