HomeRegionalBiharबिहार में बनेगा 3 ESI अस्पताल, मिली मंजूरी

बिहार में बनेगा 3 ESI अस्पताल, मिली मंजूरी

केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने बिहार के तीन मुख्य शहरों बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में तीन नए ईएसआई अस्पताल को मंजूरी दे दी है। तीनों अस्पताल 100 बेड का होगा। बेगूसराय में अस्पताल के साथ डिस्पेंसरी सह शाखा कार्यालय का भी निर्माण किया जाएगा।

मुजफ्फरपुर में ईएसआई अस्पताल के लिए केंद्र ने 2.9 करोड़ रुपए की भी मंजूरी दे दी है साथ ही 5.7 एकड़ भूमि हस्तांतरित करने का प्रस्ताव दिया गया है। इसके साथ ही बेगूसराय के बरौनी में अस्पताल निर्माण के लिए 5.5 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है। वहीं भागलपुर में अस्पताल निर्माण को फिलहाल सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है।

बिहार में तीन ईएसआई अस्पताल निर्माण की मंजूरी नई दिल्ली में ईएसआईसी की 194वीं बैठक में केंद्रीय श्रम मंत्री डॉ मनसुख मंडविया ने दी। बैठक में बिहार की तरफ से श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद शामिल हुए थे। दिल्ली में हुई इस बैठक में ईएसआईसी बिहार से संबंधित लंबित मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया गया। केंद्रीय श्रम मंत्रालय की तरफ से बिहार में तीन ईएसआई अस्पताल को मंजूरी मिलने के बाद अब बिहार के श्रमिकों को इलाज में सहूलियत मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments