HomeBREAKINGहावड़ा मुंबई मेल के 18 कोच पटरी से उतरे, 2 की मौत,...

हावड़ा मुंबई मेल के 18 कोच पटरी से उतरे, 2 की मौत, 20 घायल

झारखंड में दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबांबू के पास मंगलवार को मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड के चक्रधरपुर डिवीजन में राजखरसावां वेस्ट आउटर और बड़ाबांबू के बीच चक्रधरपुर के पास हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है की बी4 कोच में यात्रा कर रहे एक यात्री की मौत हो गई है। झारखंड के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि बी4 कोच में एक और यात्री के फंसे होने की खबर है, जिसे निकालने का काम जारी है।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि राहत और बचाव के लिए पटना से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है। सूत्रों ने बताया कि राजखरसवां पश्चिम आउटर और बाराबंबू के बीच एक मालगाड़ी पहले डिरेल हुई थी और जिसके कारण वैगन ट्रैक पर ही था तभी हावड़ा-मुंबई मेल दूसरी ट्रैक से आ रही थी और उन वैगन्स से टकराकर इसके डिब्बे भी पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना के ट्रेन के यात्रियों को बसों के जरिये दूसरे नजदीकी रेलवे स्टेशन भेजा गया है। इस मार्ग पर चलने वाली 22861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस, 08015/18019 खड़कपुर-धनबाद एक्सप्रेस, 12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा है जबकि कुछ ट्रेन को बीच में रोकना पड़ा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments