HomeRegionalBiharबिहार के 1303 पुलिसकर्मियों किया गया अंतरजिला तबादला, रिटायरमेंट से पहले गृह...

बिहार के 1303 पुलिसकर्मियों किया गया अंतरजिला तबादला, रिटायरमेंट से पहले गृह जिला में हुआ पोस्टिंग

सेवानिवृ​त्ति के नजदीक 1303 पुलिसकर्मियों का अंतरजिला तबादला कर दिया गया है। सभी रैंक के पुलिस पदाधिकारियों की उनके गृह जिला में पोस्टिंग कर दी गई है, जिनमें 16 इंस्पेक्टर, 644 दारोगा, 298 हवलदार, 195 एएसआई, 118 सिपाही और 30 पुलिस चालक समेत चार अन्य पुलिस संवर्ग के पदाधिकारी शामिल हैं। बिहार पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि जिन पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है उनका कार्यकाल अवधि छह महीने से लेकर एक साल तक बचा है।

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक मुख्यालय स्तर पर गठित स्थानांतरण समिति ने रेंज आईजी-डीआईजी कार्यालयों के माध्यम से मिले प्रतिवेदनों पर 31 जुलाई को हुई बैठक में विचार किये जाने के बाद संबंधित पुलिसकर्मियों के तबादले का निर्णय लिया है। मामले में बिहार पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग ने आदेश जारी किया है। जिसके बाद कुल 1303 पुलिस अधिकारी और कर्मी अब अपने मनपसंद जिलों में स्थानांतरित कर दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments