छपरा 2 अगस्त 2024। पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष द्वारा दिए गए निर्देंश के आलोक में असमाजिक तत्वों और अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री भंडारण निर्माण परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए माह-जुलाई में विशेष अभियान चलाकर कुल 1157 (ग्यारह सौ संतावन) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
जिसमें हत्या के कांड में-11, दहेज हत्या के कांड में-08, लूट में-09, आर्म्स अधि0 में-27, हत्या के प्रयास में-62, एन0डी0पी0एस0 में-04, अपहरण में-18, बलात्कार में-03, पॉक्सो मे-04, अनु0जाति और जनजाति में-31, पुलिस पर हमला के कांड में-14, आई0टी0 अधि0 में-09, खनन के कांड में-49, चोरी के कांड में-16, अन्य विशेष कांड में-100, मद्यनिषेध के कांड में-517, वारंट में-252 तथा अन्य कांडों में 23 अभियुक्त शामिल हैं। इस अवधि में लंबित वांरट के निष्पादन को दृष्टिगत रखते हुए सम्मन-383, वारंट-834, इश्तेहार-103 एवं कुर्की-26 का निष्पादन किया गया।
पूरे माह इस विशेष अभियान में देशी शराब-5702 ली0, विदेशी शराब-10532 ली0, स्मैक-1.1 कि0ग्रा0, आग्नेयास्त्र-20, जिंदा कारतूस-63, खोखा मैग्जीन-06, मिनी गण फैक्ट्री का उद्भेदन-01, लोहा का पिस्टल बनाने वाला बॉडी-01, बैरल-15 पीस, पिढ़िया-43 पीस, अर्धनिर्मित पिस्टल-75 पीस, अर्धनिर्मित बैरल-36 पीस, कटर-06 पीस, ड्रील मशीन-14 पीस, बिल्डिंग मशीन-02, जेनरेटर-01, लेंथ मशीन-01, मिलिंग मशीन-01 एवं आग्नेयास्त्र निर्माण करने वाले अन्य उपकरण, मोटरसाईकिल-82, तीन पहिया एवं चारपहिया वाहन-12, भारी वाहन-92, मोबाईल-35, अपहृता-21, सोने का आभूषण (टॉप्स-01 जोड़ा, अंगूठी-05, मंगटीका-01, नथिया-01, मंगलसूत्र-03, कंगन-06, जितिया-01, झूमका-01 जोड़ा, ढोलना-01), चॉदी का आभूषण (पायल-46 जोड़ा, कमरबंध-03 पीस, अंगूठी-03 जोड़ा, बिछिया-02 जोड़ा, सिक्का-08 पीस, कड़ा-01, पाजेब-01 जोड़ा, बाजूबंद-01 जोड़ा,), बैट्री-01, चाकू-08, फाईटर पंजा-04 पीस, तास-16 सेट, आधार कार्ड-05, प्रवेश पत्र-05, पैन कार्ड-01, लोहा का छड़-10 टन, गैस सिलेन्डर-06, गैस चूल्हा-06, मास्टर चाबी-01, टायर का नकली टयूब-723 पीस, पावर-80 ग्राम, कट पत्थर-2.8 कि0ग्रा0, मिक्सर-01, ए0टी0एम कार्ड-11 पीस, तराजू-02 एवं नगद राशि-22088 रूपया जप्त, बरामद किया गया। जिलें में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 65,59,000 रू0 जुर्माना राशि वसूली गई। अवैध रूप से चल रहे देशी शराब की 95 भट्ठियों ध्वस्त कर लगभग 55500 लीटर अर्धनिर्मित शराब, पाश विनष्ट किया गया।