मुफ्फसिल थाना गस्ती टीम बुढिया माई बचपन प्ले स्कूल के पास भ्रमणशील थी। इस दौरान 03 व्यक्ति काले रंग के पल्सर मोटरसाइकिल से संदिग्ध अवस्था में बिनटोलिया के तरफ से जगदम ढाला के तरफ आ रहा था। उक्त मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार भागने लगा परन्तु पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति, आसिफ अंसारी, पिता – इक़बाल वारिस, साकिन- मुसवलिया, रिचु सिंह, पिता चंद्रशेखर सिंह, सोनू सिंह, पिता राजेश सिंह, साकिन – मिश्रोलिया तीनों थाना- जलालपुर जिला- सारण से पूछताछ एवं जाँच में उक्त मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में पूछा गया तो उक्त मोटरसाइकिल सवार तीनो व्यक्तियों के द्वारा मोटरसाइकिल से सम्बंधित कोई कागजात उपस्थित नही किया गया और बताया गया की ये मोटरसाइकिल नाशिक महाराष्ट्र से चोरी किया गया है। हमलोग इस मोटरसाइकिल को ठिकाने लगाने के लिए जा रहे हैं। इस सन्दर्भ में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-652/24 दि०- 29.10.24 धारा 317(5)/318(4)/338/3(5) बी एन एस दर्ज कर तीनो अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है एवं कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1. आसिफ अंसारी उम्र 19 वर्ष पे इक़बाल वारिस सा मुसबालिया थाना जलालपुर, जिला- सारण।
2. रिचु सिंह उम्र 19 वर्ष पे चंद्रशेखर सिंह, सा- मिसरोलिया, थाना जलालपुर, जिला- सारण।
3. सोनू सिंह उम्र 22 वर्ष पे राजेश सिंह, सा- मिसरोलिया, थाना जलालपुर, जिला- सारण।
जप्त/बरामद सामानों की विवरणी:-
1. मोटरसाइकिल – 01
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी:-
पु नि विशाल आनंद पु नि-सह-थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना, पी टी सी सत्येन्द्र कुमार मुफ्फसिल थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।