HomeCrimeसारण के रिविलगंज और डोरीगंज थाना क्षेत्र में चार पहिया वाहन पर...

सारण के रिविलगंज और डोरीगंज थाना क्षेत्र में चार पहिया वाहन पर लदा कुल 468 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

सारण के रिविलगंज और डोरीगंज थाना क्षेत्र में चार पहिया वाहन पर लदा कुल 468 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

छपरा 20 जून 2024। सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन तथा शराब तस्करों और शराब कारोबारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रिविलगंज थाना को स्कॉर्पियो से विदेशी शराब ले जाने तथा जिला के छोटे-छोटे शराब कारोबारियों को सप्लाई किए जाने की सूचना प्राप्त हुई।

उक्त सूचना के आधार पर रिविलगंज पुलिस टीम द्वारा त्वरित छापेमारी करते हुए सेंगरटोला दियारा क्षेत्र से एक स्कॉर्पियो पर लदा हुआ 336 लीटर विदेशी शराब के साथ स्कॉर्पियो को जप्त किया गया और इस संबंध में रिवीलगंज थाना कांड संख्या 180 सन 2024 दिनांक 18.6.24 धारा 30 बिहार मद्य निषेध उन्मूलन अधिनियम दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

डोरीगंज थाना को एक चार पहिया से विदेशी शराब ले जाने और जिले के छोटे-छोटे कारोबारी को सप्लाई किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना के आधार पर डोरीगंज पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक चार पहिया वाहन पर लगे हुए कुल 132 लीटर विदेशी शराब और एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया। इस संबंध में डोरीगंज थाना कांड संख्या 129 सन 2024 दिनांक 19.6.24 धारा 30 बिहार मद्य निषेध उन्मूलन अधिनियम दर्ज कर अभियुक्त अमित कुमार पुत्र सच्चिदानंद सिंह साकिन शीतलपुर कोठी थाना दरियापुर और पंकज कुमार पुत्र प्रभु राय साकिन महाराजगंज थाना मुफस्सिल से जिला सारण को गिरफ्तार किया गया।

इन अभियुक्तों के पास से विदेशी शराब 468 लीटर, मोटरसाइकिल एक, स्कॉर्पियो एक और एक कार बरामद किया गया। इस कार्रवाई में पुलिस अवर निरीक्षक सूरज कुमार थानाध्यक्ष डोरीगंज तथा पुलिस अवर निरीक्षक गोरेलाल सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार रिवील गंज थाना और दोनों थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments