छपरा, 25 मई 2024। लोक सभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के शांतिपूर्ण संचालन के लिए सारण जिला प्रशासन अहले सुबह से चप्पे की जहाँ निगरानी कर रहा है वहीं आलाधिकारी लोगों से लगातार अपने मताधिकार के प्रयोग की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर तथा पुलिस अधीक्षक सारण डॉ0 गौरव मंगला द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के जारी मतदान को लेकर मांझी विधानसभा के तहत जलालपुर प्रखंड अंतर्गत कोपा एवं देवरिया के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर विधि व्यवस्था संधारण का जायजा लिया गया।
अधिकारी द्वय के निरिक्षण के दौरान स्थिति शान्तिपूर्ण पाई गई। मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित पाई गई साथ ही मतदान केंद्र पर उपस्थित सभी मतदान अभिकर्ताओं से पृच्छा करने पर उनके द्वारा शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया संचालित होने की बात बताई गई।