HomeCrimeड्यूटी के दौरान शराब सेवन करने वाले पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई: हुए...

ड्यूटी के दौरान शराब सेवन करने वाले पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई: हुए निलंबित

छपरा, सारण: छपरा भगवान बाजार थाना अंतर्गत ड्यूटी के दौरान शराब सेवन करने के मामले में सारण पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए एक पुलिस पदाधिकारी को निलंबित कर दिया है।

पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, भगवान बाजार थाना द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार 18 नवंबर 2025 को प्राप्त सूचना के आधार पर डायल-112 में तैनात कर्मियों की जांच की गई। जांच के दौरान Breath Analyzer टेस्ट में ERV-2 तथा ERV-38+39 में तैनात स०अ०नि० शिवनारायण साह का एल्कोहॉल स्तर 23 mg/100 ml पाया गया। इसके बाद चिकित्सकीय टीम द्वारा उनका Blood एवं Urine Sample एकत्र कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया तथा उनके विरुद्ध सनहा भी दर्ज किया गया।

पूर्ण शराबबंदी के बावजूद ड्यूटी के दौरान शराब सेवन कर नशे की हालत में कर्तव्य निर्वहन को वरीय पुलिस अधीक्षक सारण ने गंभीर अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता और कर्तव्य में घोर लापरवाही करार दिया है।

इसी आलोक में स०अ٠नि० शिवनारायण साह को 18 नवंबर 2025 से तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र, सारण निर्धारित किया गया है। साथ ही उन्हें 05 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई स्वतः शुरू कर दी जाएगी।

सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी उल्लंघन, कर्तव्य चूक या किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषी पाए जाने वाले कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments