गोपालगंज, 25 मई 24। गोपालगंज के जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-जिला पदाधिकारी मो० मकसूद आलम एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने लोक सभा निर्वाचन गोपालगंज-17 (अ०जा०)के निमित्त डॉयट थावें में बनाये गये विधानसभावार ई वी एम रिसिविंग सेन्टर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस क्रम में संबंधित ठेकेदार को प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने के निदेश दिये। साथ ही ई वी एम रिसिव कर स्ट्रॉंगरूम तक ले जाने के गैंगवे का भी निरीक्षण कर आवश्यक निदेश दिये।
ज्ञात हो कि मतदान अवधि के समाप्ति के पश्चात ई वी एम रिसिविंग की सारी तैयारिया पुर्ण कर ली गयी हैं।मतदान कर्मियों के बैठने, भुगतान के आधार पर भोजन ,पानी,चाय-नाश्ता आदि की व्यवस्था के साथ-साथ सहायता केन्द्र की भी व्यवस्था की गयी है जिससे मतदान कर्मियों को सुविधा मुहैया हो सके।