छपरा 03 जनवरी 2026: सारण ज़िले में अपराध और शराब माफिया के खिलाफ पुलिस ने ऐसा ज़ोरदार प्रहार किया है, जिसने असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा दिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के सख़्त निर्देश पर दिसम्बर माह में चलाए गए विशेष अभियान में कुल 1375 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 32,973.485 लीटर देशी–विदेशी व स्प्रीट शराब जब्त कर शराब तस्करी की कमर तोड़ दी गई।
इस व्यापक अभियान का उद्देश्य अपराधियों की गिरफ्तारी, शराब के सेवन–बिक्री–भंडारण–निर्माण–परिवहन पर पूर्ण पाबंदी और अवैध देशी शराब भट्टियों को जड़ से समाप्त करना रहा। नतीजा यह हुआ कि जिले भर में अपराधियों की नींद उड़ गई।
गंभीर अपराधों में बड़ी कार्रवाई
पुलिस कार्रवाई के दौरान जिन अपराधों में गिरफ्तारी हुई, उनमें शामिल हैं—
- हत्या: 16
- हत्या का प्रयास: 132
- दहेज हत्या: 05
- लूट: 05
- आर्म्स एक्ट: 22
- एनडीपीएस एक्ट: 03
- फिरौती हेतु अपहरण: 04
- अपहरण: 25
- पॉक्सो: 07
- बलात्कार: 06
- एससी/एसटी एक्ट: 10
- पुलिस पर हमला: 06
- मद्यनिषेध: 650
- वारंट निष्पादन: 331
- अन्य कांडों में दर्जनों अभियुक्त
इसके अतिरिक्त 1462 वारंट और 93 कुर्की का भी निष्पादन किया गया।
हथियार, वाहन, मादक पदार्थ और कीमती सामान बरामद
अभियान के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में आपत्तिजनक और कीमती सामान जब्त किया—
- गांजा: 1.1542 किलोग्राम
- देशी कट्टा/पिस्टल: 15
- कारतूस: 26
- मोटरसाइकिल/स्कूटी/स्कूटर: 62
- तीन/चार पहिया वाहन: 16
- बालू लदे ट्रक/हाइवा/ट्रैक्टर: 28
- नाव: 05
- मोबाइल: 53
- लैपटॉप: 03, एलईडी टीवी: 01
- सोने–चांदी के आभूषण, नकद ₹1,45,208, दस्तावेज़, गैस सिलेंडर, चूल्हा, ई-रिक्शा, मवेशी, मीठा गुड़ (810 किग्रा), चिलम (215 पीस) समेत सैकड़ों अन्य सामग्री
152 अवैध शराब भट्टियां ध्वस्त
शराब माफिया के खिलाफ निर्णायक प्रहार करते हुए 152 अवैध देशी शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया और अर्धनिर्मित शराब/पास को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
कानून का डर, न्याय की जीत
- बीएनएसएस धारा 126 के तहत 250 व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई
- त्वरित विचारण के माध्यम से
- 05 अभियुक्तों को आजीवन कारावास
- 05 अभियुक्तों को 10 वर्ष की सजा
- 06 अभियुक्तों को 10 वर्ष से कम की सजा
- अपराध नियंत्रण व यातायात सुरक्षा के तहत ₹42,18,000 जुर्माना वसूला गया।
साफ संदेश: अपराधियों के लिए सारण नहीं है सुरक्षित
इस महाअभियान ने स्पष्ट कर दिया है कि सारण पुलिस अपराध, शराब माफिया और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। आने वाले दिनों में भी यह सख़्ती जारी रहेगी—या सुधरिए, या कानून की पकड़ में आइए।



