HomeCrimeसारण पुलिस ने किया 450 लीटर देशी शराब बरामद, 2 गिरफ्तार

सारण पुलिस ने किया 450 लीटर देशी शराब बरामद, 2 गिरफ्तार

सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, भगवानबाज़ार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 450 लीटर देशी शराब बरामद की है।

छपरा, 13 जुलाई 2024: सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, भगवानबाज़ार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 450 लीटर देशी शराब बरामद की है।

इस मामले में दो शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त रुमित कुमार, पिता-राजाराम राय, सा0-नई बस्ती ब्रम्हपुर, थाना-भगवानबाज़ार, जिला-सारण और विकास कुमार, पिता-लक्ष्मण राय, सा0-नई बस्ती ब्रम्हपुर, थाना-भगवानबाज़ार, जिला-सारण हैं।

पुलिस ने इनके पास से 450 लीटर देशी शराब और एक फोरव्हीलर बरामद कर इस संबंध में भगवानबाज़ार थाना कांड संख्या-348/24, दिनांक-12.07.24, धारा-30(a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि०-2016 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। टीम में प्र०पु००अ०नि० प्रिया कुमारी, भगवानबाज़ार थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल रहे।

यह सफल छापेमारी सारण पुलिस की शराबबंदी अभियान की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पुलिस ने लोगों से अवैध शराब के बारे में जानकारी देने और इस अभियान में सहयोग करने का आग्रह किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments