By: Harshvardhan Singh
बनियापुर, 25 मई 2024। बनियापुर विधानसभा अंतर्गत मशरक प्रखंड के सभी मतदान केंद्र पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार के सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। सारण डीएम अमन समीर, एसपी डॉ गौरव मंगला, मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह, डीएसपी अमरनाथ, बीएसएफ के असिस्टेंड कमांडेंट धर्मवीर पासवान, बीडीओ पंकज कुमार,सीओ सुमंत कुमार, थानाध्यक्ष धनंजय राय दल बल के साथ अलग अलग मतदान केन्द्रों पर पहुंच निरीक्षण किया और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। पारा मिलिट्री फोर्स एवम बिहार पुलिस के जवान बाइक से लगातार गशती कर मतदाता को भयमुक्त करने में जुटे रहे।
बदन झुलसाती गर्मी सुबह से ही होने की वजह से मतदान केंद्र पर पहुंचने में ग्रामीण मतदाताओं को परेशानी हुई हालांकि जिला प्रशासन पूरे दिन लगातार वाहन से प्रचार करा मतदाताओं को मतदान करने की अपील करने में जुटा रहा।
फर्स्ट टाइम युवा वोटर सभी मतदान केंद्र पर उत्साहित उत्सवी माहौल में मतदान करने पहुंचे जिसमे युवतियों की संख्या अधिक रही। नगर पंचायत मशरक के मतदान केंद्र संख्या 55 उच्च विद्यालय मशरक पर कमजोर तबके के महिला मतदाता मतदान को लेकर इतनी उत्साहित थी कि दुधमुहे बच्चो को लेकर काफी देर तक खुले आकाश के नीचे कतार में बैठ अपनी बारी का इंतजार कर मतदान किया। मतदाताओं ने कहा कि 1985 के बाद पहली बार शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को देखने का मौका इस वर्ष मिला है।
अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र कर्मचारी भवन पर दोपहर दो बजे तक सबसे कम मतदान प्रतिशत का रिपोर्ट कंट्रोल रूम ने दिया। इसी मतदान केंद्र पर बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह, पूर्व विधायक जदयू नेता रणधीर सिंह , युवराज सुधीर सिंह , अधिवक्ता ऋतुराज सिंह , सहित कई प्रबुधजनो ने मतदान किया। सभी मतदान केंद्र पर पेयजल , स्वास्थ सेवा , व्हील चेयर सहित अन्य बुनियादी सुविधा उपलब्ध रहा । मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य सेवा सुविधा का लगातार निरीक्षण चिकित्सा पदाधिकारी डा संजय कुमार एवम डॉ चंद्रशेखर सिंह कर ओ आर एस सहित अन्य आवश्यक दवा उपलब्ध कराया।