वित्तीय वर्ष 2024-25 के पूर्ण बजट में युवाओं के लिए भी वित्त मंत्री ने भंडार खोल दिया है। वित्त मंत्री ने इस बजट में युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ रूपये के पैकेज का एलान किया है। युवाओं के लिए अगले पांच वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा साथ ही पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान करेगी। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को प्रति महीने पांच हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। जबकि एजुकेशन लोन लेने वाले छात्रों को देश के संस्थानों में पढ़ने के लिए 10 लाख रूपये तक का लोन अनसिक्योर्ड लोन दिया जाएगा। 30 लाख युवाओ को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी।
वित्त मंत्री ने देश के 100 बड़े शहरों के विकास के लिए जलापूर्ति, सीवरेज ट्रीटमेंट का भी बजट में प्रावधान किया है। 30 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में आवागमन के लिए विकास योजनाएं बनाई जाएंगी। चयनित शहरों में 100 साप्ताहिक हाट और स्ट्रीट फ़ूड हब का निर्माण किया जाएगा। शहरी आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में गरीब और मध्यम वर्गीय एक करोड़ परिवार को आवास मुहैया कराया जाएगा। इसके साथ ही एक करोड़ घरों के छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लगाए जायेंगे।
बिहार समेत बाढ़ से प्रभावित अन्य राज्यों को भी बाढ़ से मुक्ति के लिए केंद्र अतिरिक्त सहायता प्रदान करेगी और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बाढ़ से मुक्ति के लिए विकास कार्य करेगी। बजट में वित्त मंत्री ने असम और हिमाचल प्रदेश को बाढ़ प्रबंधन के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही सिक्किम और उत्तराखंड को भी वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
बिहार में पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे, गया-वैशाली-सीतामढ़ी एक्सप्रेसवे और बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन पुल बनेगा। इसके साथ ही भागलपुर के पीरपैंती में 2002 मेगावाट की क्षमता वाला एक पॉवर प्लांट स्थापित की जाएगी। इतना ही नहीं वित्त मंत्री ने बिहार में एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज के निर्माण का निर्माण भी किया जाएगा। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने बिहार को बाढ़ से मुक्ति के लिए सिंचाई, बांध और नहर योजनाओं के लिए 11 हजार 5 सौ करोड़ रूपये का आवंटन किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार ने विशेष पैकेज की जो मांग की है उसके अनुरूप हम हर सहायता उपलब्ध कराएंगे। वित्त मंत्री ने गया में विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर में श्रद्धालु और टूरिस्ट की बढ़ती भीड़ और उन्हें आकर्षित करने के लिए विष्णुपद कॉरिडोर और महाबोधि कॉरिडोर का निर्माण करेगी।
राजगीर हिन्दू, जैन और बौद्ध धर्म के लाखों पर्यटक आते हैं इसलिए राजगीर को भी टूरिज्म के तहत विकसित किया जाएगा। नालंदा विश्वविद्यालय के निर्माण के साथ ही नालंदा को भी पर्यटक केंद्र के रूप में व्यापक विकास के लिए योजनाएं ले जाएगी और विकसित किया जाएगा।