कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने की योजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। सत्र 2025-26 से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन जनवरी एवं अप्रैल महीने में करवाया जाएगा। इस नए पैटर्न की पहली बार कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 2026 के जनवरी माह में आयोजित की जाएंगी और इसी वर्ष अप्रैल माह में दूसरी बार बोर्ड एग्जाम्स का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय एवं देशभर के स्कूलों के बीच सत्र 2025-26 से दोनों ही कक्षाओं की साल में दो बार परीक्षा आयोजित करने पर सहमति बन गई है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री के अनुसार छात्रों के पास दोनों परीक्षा में शामिल होने का विकल्प होगा। छात्र चाहें तो दोनों या किसी एक परीक्षा में सुविधानुसार बैठ सकेंगे। दोनों परीक्षा देने वाले छात्र बेहतर प्रदर्शन के रिजल्ट का इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं नए सिलेबस की किताबें आने में 2 साल का समय लगेगा। नयी किताबें आने के बाद सत्र 2026-27 से 8वीं, 10वीं एवं 12वीं कक्षा की नई किताबें उपलब्ध हो जाएंगी।
बता दें कि इस युग में बच्चों में तनाव का माहौल काफी देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार और शिक्षा मंत्रालय ने इस पर विचार किया है। नए प्रणाली से परीक्षा करने पर बच्चों के परीक्षा का बोझ काम होगा साथ ही साथ बच्चें अपने रिजल्ट को लेकर टेंशन में नहीं रहेंगे। साल में दो बार परीक्षा कराने की व्यवस्था CBSE के लिए है। राज्य के बोर्ड के लिए ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसलिए फिलहाल 10वीं-12वीं की परीक्षा साल में एक बार ही ली जाएगी।