जैसे-जैसे इंडियन क्रॉसवर्ड लीग (IXL) 2024 का पहला चरण समाप्ति ओर बढ़ रहा है, प्रतियोगिता की तीव्रता लगातार बढ़ती जा रही है। नौवें ऑनलाइन राउंड में एक दूसरे को कांटे की टक्कर देते हुए चंद सेकेंड के अंतर से प्रतिद्वंद्वियों ने एक दूसरे को पछाड़ा। बीते राउंड्स में महज दो-तीन अंकों से चूक रहे मुंबई के वेंकटराघवन ने सबको चौंकाते हुए सीधे पहले स्थान पर छलांग लगाई है। पेशे से इंवेस्टमेंट बैंकर राघवन ने 100 अंक हासिल किये हैं। साथ ही प्रतियोगिता के ओवरऑल लीडरबोर्ड में भी वे चौथे स्थान पर काबिज हैं। वहीं, मुंबई के जोस ए ने दूसरा और अमेरिका के नेविल फॉगर्टी ने तीसरा स्थान हासिल किया। दोनों ही खिलाड़ी सतत प्रयास और शानदार प्रदर्शन के दम पर ग्रैंड फिनाले के करीब पहुंच चुके हैं।
IXL 2024– ऑनलाइन राउंड 9 के शीर्ष 10 स्कोरर्स
वेंकटराघवन एस – मुंबई
जोस ए – ठाणे
नेविल फॉगर्टी – न्यूपोर्ट न्यूज (USA)
रामकी कृष्णन – चेन्नई
वसंत श्रीनिवासन – बांचांग
गुदुर अभिनव – बैंगलोर
अक्षय भंडारकर – दुबई
समित काल्याणपुर – सिकंदराबाद
हरीश कामत – बैंगलोर
सौम्या रामकुमार – मनामा
प्रतिभागियों के सभी ऑनलाइन राउंड्स में प्राप्त अंकों को जोड़कर हर हफ्ते लीडरबोर्ड तैयार किया जाता है। चेन्नई के टेक कंसल्टेंट और पूर्व IXL चैंपियन रामकी कृष्णन लगातार पांचवे सप्ताह ओवरऑल लीडरबोर्ड में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।
IXL 2024 लीडरबोर्ड के शीर्ष 10 खिलाड़ी
रामकी कृष्णन – चेन्नई
समित काल्याणपुर – सिकंदराबाद
मधुप तिवारी – नई दिल्ली
वेंकट राघवन एस – मुंबई
शश्वत सालगाओकर – पणजी
वसंत श्रीनिवासन – बांचांग
नेविल फॉगर्टी – न्यूपोर्ट न्यूज
सोहिल भगत – बेंगलुरु
हरीश कामत – बैंगलोर
मधुसूदन एच – चेन्नई
अब सभी की निगाहें रविवार, 17 नवंबर को होने वाले दसवें और आखिरी ऑनलाइन राउंड पर टिकी हैं। प्रतियोगिता के पहले चरण के अंतर्गत हुए सभी ऑनलाइन राउंड के बाद लीडरबोर्ड जारी किया जाएगा जिसके शीर्ष 30 स्कोरर्स प्रतियोगिता के दूसरे एवं आखिरी चरण-ग्रैंड फिनाले के लिए क्वॉलिफाई करेंगे। प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले दिसबंर 2024 में आयोजित होगा।