सोमवार, जून 5, 2023

Special News: विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत

इस बीच गांधी जयंती की छुट्टी के दिन उनके द्वारा विद्यालय की जमीन पर मिट्टी डालकर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रभारी एचएम ने सीओ एवं एसडीओ को भी आवेदन की प्रतिलिपि भेजकर इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की गयी है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

By : N. K. Ojh

सारण : सारण के पानापुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय कोंध भगवानपुर की जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा जबर्दस्ती अतिक्रमण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर रविवार को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामाशंकर प्रसाद ने स्थानीय थाने में शिकायत प्रतिवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि 1954 में विद्यालय की स्थापना के समय भूमिदाताओ द्वारा किया गया एकरारनामा विद्यालय के पास मौजूद है। भोरहा गांव निवासी विजय कुमार सिंह उर्फ डॉ माधव सिंह द्वारा विद्यालय की जमीन के बगल में कमरे का निर्माण किया गया था।

इस बीच गांधी जयंती की छुट्टी के दिन उनके द्वारा विद्यालय की जमीन पर मिट्टी डालकर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रभारी एचएम ने सीओ एवं एसडीओ को भी आवेदन की प्रतिलिपि भेजकर इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की गयी है।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

Related news

- Advertisement -