सोमवार, जून 5, 2023

एक सप्ताह में देना होगा मृत्यु प्रमाण पत्र: मुख्य सचिव बिहार

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

पटना : बिहार में कोरोना काल में लोगों को मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खासकर कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई है, उन्हें मृत्यु प्रमाणपत्र देने में संबंधित निकाय या जिला के सक्षम अधिकारी काफी बिलम्ब कर रहे हैं । जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कई जिलों में सरकारी अस्पतालों से भी कोरोना से मौत होने पर मृत्यु प्रमाणपत्र देने में काफी समस्या हो रही है । हाल के कुछ दिनों में इसकी दर्जनों शिकायतें राज्य सरकार के पास आई हैं । मृत्यु प्रमाणपत्र परिजनों को देने में देरी को सरकार ने गंभीरता से लिया है और सभी जिलों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

कई स्थानों से सामान्य मृत्यु होने पर भी मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने में काफी देरी हो रही हैं । इस स्थिति को देखते हुए मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने सभी जिलों को सख्त निर्देश दिया है कि सभी लंबित मामलों का तुरंत निपटाए। जिन जिलों में सात दिन से ज्यादा पुराने मामले लंबित पड़े हैं, तो संबंधित डीएम को इसका कारण स्पष्ट रूप से बताना होगा।

किसी व्यक्ति की मौत होने के सात दिन के अंदर मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं मिलता है, तो डीएम को स्वयं इसे देखना होगा। तथा इसका कारण सरकार को बताना पड़ेगा । इस आदेश का पालन सभी जिलों को पूरी गंभीरता से करने के लिए कहा गया है। मृत्यु प्रमाणपत्र समय से नहीं मिलने से कोरोना पीड़ित कई लोगों को अनुग्रह अनुदान की राशि का लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार ने कोरोना से मौत होने पर चार लाख रुपये देने की घोषणा कर रखी है।

by: Sanjay Kumar Pandey

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

Related news

- Advertisement -