सोमवार, जून 5, 2023

छपरा के प्रभारी और मुजफ्फरपुर के डीटीओ के आवास पर विजिलेंस की छापेमारी , आय से अधिक संपत्ति का मामला उजागर

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

 

छपरा पटना : सारण जिला परिवहन पदाधिकारी रजनीश लाल जोकि मुजफ्फरपुर के भी जिला परिवहन पदाधिकारी हैं , के कंकड़बाग स्थित आवास सुमन अपार्टमेंट के फ्लैट एवं उनके मुजफ्फरपुर आवास पर निगरानी टीम की छापेमारी की गई है। जिसमें आय से अधिक संपत्ति का मामला उजागर हुआ है।मिली सूचना अनुसार इस छापेमारी में निगरानी विभाग ने करीब 48 लाख रु नकद सहित बड़ी मात्रा में सोने चांदी का बिस्कुट जप्त किया है । साथ ही साथ डीटीओ के आवास से एक पिस्टल भी बरामद हुआ है जिसके लाइसेंस की छानबीन की जा रही है।

विजिलेंस की एक टीम मुजफ्फरपुर में स्थित उनके किराए की मकान में भी छापेमारी की है जहां से लाखों की नगदी मिलने की बात सामने आ रही है। इसके साथ ही जमीन के कागजात भी मिले हैं। विजिलेंस की टीम के द्वारा अभी तक आधिकारिक छापेमारी की सूचना या जानकारी नहीं दी गई है अधिकारियों की ओर से सिर्फ इतना ही कहा गया है कि पटना समेत कई जगहों पर कार्रवाई चल रही है। कार्रवाई पूरी होने के बाद विस्तार से बताया जाएगा।

गौरतलब है कि छपरा एवं मुजफ्फरपुर दोनों जगहों पर तैनात डीटीओ के ठिकाने से इतना बड़ा नगद एवं सामान की बरामदगी के बाद विजिलेंस टीम इसके विभिन्न पहलुओं को खंगाल रही है। विजिलेंस टीम के डीएसपी सर्वेश कुमार और अंजलि कुमार के नेतृत्व में टीम ने डीटीओ के दोनों आवास पर छापामारी की। परिवहन पदाधिकारी के पास आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की सूचना विजिलेंस को मिली थी। जिसके बाद टीम का गठन कर एक साथ दोनों जगहों पर छापामारी की गई।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

Related news

- Advertisement -