पटना : वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में छापेमारी कर 35 किलो हाथी का दाँत जप्त करते हुए डॉ को गिरफ्तार किया गया।मिली सूचनानुसार पटना के बाईपास में स्थित चिरायु हॉस्पिटल में छपेमरी के दौरान हाथी दाँत बरामद करते हुए डॉ ज्योति कुमार के साथ 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।इन चारों के खिलाफ वन्य संरक्षण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।
पटना वन्य प्रमंडल के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त अस्पताल से हाथी दाँत की स्मॉगलिंग हो रही है।सूचना के आधार पर डीएफओ रुचि सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई।जिसमें डॉ ज्योति कुमार सहित तीन को रंगे हाथ 35 किलो हाथी दाँत के साथ गिरफ्तार किया गया ।
डीएफओ रुचि कुमारी ने बताया कि वन्य संरक्षण अधिनियम के तहत जो भी प्राणी आते है उनके शरीर के किसी हिस्से को रखना अपराध है। इसे सरकार को सौप देना चाहिए।
(सांकेतिक तस्वीर)