बुधवार, नवम्बर 29, 2023

सारण में संदिग्ध मौतों के बाद सारण पुलिस ने की व्यापक कार्रवाई

शराब पीने से मृत्यु होने की सूचना पर मकेर थाना में कुल 12 नामजद अभियुक्तों तथा अन्य अज्ञात के विरुद्ध जहरीली शराब निर्माण, बिक्री, पिलाने के कारण कई लोगों की मृत्यु होने एवं देशी-विदेशी शराब स्प्रीट रासायनिक पदार्थ एवं उपकरण बरामद होने के आरोप में कांड दर्ज कर मुख्य अभियुक्त शराब कारोबारी मैना महतो उर्फ वीरेंद्र महतो आपूर्तिकर्ता रोहित राय तथा मकेर थाना के चौकीदार गणेश माझी सहित कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है साथ ही कांड में 380 लीटर स्प्रिट 41.6 लीटर देसी शराब 940 लीटर विदेशी शराब तथा अन्य उपकरण बरामद किया गया है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

छपरा: सारण जिला में कुछ स्थानों में संदिग्ध मृत्यु की सूचना प्राप्त होने के संबंध में अब तक सारण पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई की सूचना जिला पुलिस द्वारा विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है जिसके मुताबिक दिनांक 18 जनवरी से 21 जनवरी तक विशेष अभियान चलाकर 651 संवेदनशील स्थानों पर छापेमारी करते हुए 138 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा शराब के कुल 67 कांड दर्ज किए गए साथ ही विदेशी शराब 65.4 लीटर देसी शराब 2137 दशमलव 36 लीटर स्प्रिट 630 लीटर सहित कुल 2204.4 लीटर शराब बरामद किया गया है।

शराब पीने से मृत्यु होने की सूचना पर मकेर थाना में कुल 12 नामजद अभियुक्तों तथा अन्य अज्ञात के विरुद्ध जहरीली शराब निर्माण, बिक्री, पिलाने के कारण कई लोगों की मृत्यु होने एवं देशी-विदेशी शराब स्प्रीट रासायनिक पदार्थ एवं उपकरण बरामद होने के आरोप में कांड दर्ज कर मुख्य अभियुक्त शराब कारोबारी मैना महतो उर्फ वीरेंद्र महतो आपूर्तिकर्ता रोहित राय तथा मकेर थाना के चौकीदार गणेश माझी सहित कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है साथ ही कांड में 380 लीटर स्प्रिट 41.6 लीटर देसी शराब 940 लीटर विदेशी शराब तथा अन्य उपकरण बरामद किया गया है।

उपरोक्त कांड के नामजद अभियुक्तों तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं सभी बिंदुओं पर अग्रसर कार्रवाई हेतु अंजनी कुमार अपर पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर सारण के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया है तथा उक्त एसआईटी में 4 पुलिस उपाधीक्षक चार पुलिस निरीक्षक तथा 12 पुलिस अवर निरीक्षक कुल 20 पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया है तथा अग्रसर कार्रवाई की जा रही है।

इस क्षेत्र में मध्य निषेध अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन एवं मध्य निषेध अधिनियम के कड़ाई से अनुपालन तथा विशेष छापेमारी अभियान हेतु अंजनी कुमार अपर पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया है जिसमें पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय समेत कुल 18 पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया है।

राजेश प्रसाद तत्कालीन थानाध्यक्ष मुकेश थाना एवं मकेर थाना के चौकीदार गणेश माझी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है साथ ही चौकीदार गणेश माझी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

अमनौर, मढ़ौरा और मकेर प्रखंड़ों के सीमावर्ती क्षेत्रों विशेष रूप से प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर समुचित कार्रवाई करने तथा सर्वेक्षण करते हुए यदि कोई बीमार मिलता है तो उसके चिकित्सा की समुचित व्यवस्था हेतु पंचायत वार सर्वेक्षण दल का गठन किया गया है जिसमें दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी और मेडिकल कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है साथ ही पूरे जिले में थाना वार भी इसी तरह की टीम गठित की गई है।

दिनांक जनवरी से 24 जनवरी तक मध्य निषेध अधिनियम के कड़ाई से अनुपालन करने और अवैध शराब की भट्टी ध्वस्त कर कच्चा, अर्ध निर्मित शराब को नष्ट करने देसी शराब विदेशी शराब मिलावटी शराब ताड़ी स्प्रीट बनाने के क्रम में मिलावटी पदार्थों दवाओं रासायनिक पदार्थ आदि की बरामदगी एवं पूर्व के कांडों में फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु मद्य निषेध महासमकालीन अभियान का आयोजन किया गया है।

सभी थाना अध्यक्ष, ओपी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही पूर्व के शराब बिक्री निर्माण भंडारण आदि के स्थलों पर व्यापक छापेमारी बरामदगी और गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।

सारण जिला अंतर्गत जिला स्तरीय एवं अंचल स्तरीय गठित एलटीएफ जिसमें 100 से ज्यादा संख्या में पुलिस पदाधिकारी और प्रतिनियुक्त हैं उन सभी को अमनौर मढ़ौरा और मकेर थाना एवं संवेदनशील क्षेत्रों में सघन छापेमारी करने हेतु निर्देशित किया गया है।

सभी जिला वासियों से अपील है कि नशीले पदार्थ शराब आदि का सेवन ना करें शराब अथवा किसी भी तरह के नशीले पदार्थ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो जानलेवा हो सकते हैं। यदि किसी भी व्यक्ति के पास शराब अथवा किसी तरह का नशीला पदार्थ प्राप्त हो तो उसे तत्काल विनिष्ट करें अगर कोई व्यक्ति किसी नशीले पदार्थ शराब के सेवन करने से बीमार हो तो जिला आपातकालीन संचालन केंद्र के फोन नंबर 06152- 245023 पर एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष गोपनीय शाखा 06152- 232307 पर सूचना दें ताकि इलाज हेतु समुचित कार्रवाई की जा सके

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

Related news

- Advertisement -